Tamil Nadu News: तमिलनाडु में चेन्नई के एक रेलवे स्टेशन से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला के साथ दिनदहाड़े चेन स्नैचिंग की वारदात हुई. यह पूरी घटना स्टेशन पर लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

युवक ने ध्यान भटकाकर झपटी चैन

घटना उस समय हुई जब महिला स्टेशन पर अपनी ट्रेन का इंतजार कर रही थी. तभी एक अजनबी युवक उसके पास आया और उससे बातचीत करने लगा. पहले तो महिला को कुछ समझ नहीं आया, लेकिन अचानक युवक ने उसका ध्यान भटकाया और गले से सोने की चेन झपट कर भाग निकला. सब कुछ ही सेकंड में हो गया.

महिला ने शोर मचाया, लेकिन तब तक आरोपी वहां से फरार हो चुका था. आसपास मौजूद लोग भी समझ नहीं पाए कि इतने कम समय में चोरी कैसे हो गई. स्टेशन पर मौजूद आरपीएफ जवानों को जब जानकारी मिली तो उन्होंने तुरंत CCTV फुटेज खंगालना शुरू किया. कैमरे में आरोपी की तस्वीरें साफ दिख रही हैं, जिसकी मदद से अब पुलिस उसे पहचानने और पकड़ने की कोशिश कर रही है.

घटना के बाद स्टेशन पर मजबूत की गई सुरक्षा

इस घटना के बाद स्टेशन पर आने वाले यात्रियों में डर का माहौल है. लोगों का कहना है कि रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं हैं. खासकर महिलाओं को टारगेट बनाया जा रहा है. आए दिन इस तरह की घटनाएं देखने को मिल रही हैं, लेकिन सुरक्षा के नाम पर सिर्फ कैमरे लगाए गए हैं, जिनकी निगरानी समय पर नहीं होती.

यात्रियों ने रेलवे प्रशासन से स्टेशन पर गश्त बढ़ाने और संदिग्ध लोगों पर नजर रखने की मांग की है. पुलिस ने भी भरोसा दिलाया है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा और स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

Video: अरे बाप रे! दो सांडों की लड़ाई का खतरनाक वीडियो वायरल, चाय की टपरी तक खींच ले गए