UP Viral Video: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक अनोखी और खौफनाक घटना सामने आई है. नवाबगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक इलाके में दो सांडों की आपसी लड़ाई ने एक चाय दुकानदार की रोजी-रोटी छीन ली. यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
बेकाबू सांड ने दुकान को किया बुरी तरह नष्ट
घटना के अनुसार, एक चाय की दुकान के सामने दो सांड आपस में भिड़ गए. देखते ही देखते उनकी लड़ाई इतनी हिंसक हो गई कि वे सड़क से होते हुए चाय की दुकान तक पहुंच गए. दुकानदार ने पहले तो उन्हें शांत कराने और अलग करने की कोशिश की, लेकिन एक सांड बेकाबू होकर दुकान के अंदर घुस गया और दुकान को घसीटता हुआ काफी दूर तक ले गया.
गनीमत यह रही कि दुकानदार समय रहते अपनी जान बचाने में सफल रहा, लेकिन उसकी दुकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. दुकान में रखे बर्तन, चूल्हा, गैस सिलेंडर और अन्य सामान टूट गए. घटना में हजारों रुपये का नुकसान हुआ है.
चाय विक्रेता ने प्रशासन से की मांग
घटना के बाद से ही इलाके में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोगों का कहना है कि आवारा सांडों की वजह से आए दिन इस तरह की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है. चाय विक्रेता ने प्रशासन से मुआवजा और इलाके से आवारा सांडों को हटाने की मांग की है. वहीं, स्थानीय निवासियों ने भी नगर निगम से इस समस्या का स्थायी समाधान निकालने की अपील की है.
ये भी पढ़ें-
Video: कार का दरवाजा खोल, लेटे नज़र आए पुलिसवाले अंकल, हाइवे पर स्टंट का वीडियो वायरल