सोशल मीडिया पर कई तरह के कलाकार अपनी कलाकारी को लेकर चर्चाओं में बने रहते हैं. जिसे वो समय समय पर लोगों के साथ जैसे ही शेयर करते हैं वो तुरंत वायरल हो जाता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें घर में पड़ी गैर जरूरी चीजों से तरह तरह की आर्ट के नमूने बना कर शख्स सोशल मीडिया पर तारीफें बटोर रहा है. आइए आपको बताते हैं क्या कुछ है वीडियो में.


सोशल मीडिया के जमाने से पहले उन लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता था जिन्हें अपनी कलाकारी को लोगों के सामने दिखाने का काफी शौक हुआ करता था, लेकिन जैसे जैसे सोशल मीडिया ने पैर पसारे वैसे वैसे लोगों की आर्ट भी दुनिया के सामने आती गई. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स घर में रखी चीजों की परछाई को कागज पर उकेरी गई आर्ट पर डालता है और वो परछाई एक नया रूप ले लेती है.


वीडियो में देखा जा सकता है कि जब एक शख्स एक कांटेदार चम्मच की परछाई को कागज पर बनी एक इंसानी आकृति पर डालता है तो वो आकृति एक अलग ही बेहतरीन रूप ले लेती है जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. इसके अलावा वीडियो में तरह तरह से नई नई आकृतियां बनाई गई है.


देखें वीडियो






वीडियो को @ThebestFigen नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 23 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.तो वहीं 2 लाख 48 हजार लोगों द्वारा वीडियो को लाइक किया गया है. लोग इस पर अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...क्या किसी को इस आर्टिस्ट का नाम मालूम है. एक और यूजर ने लिखा...क्या कमाल का कलाकार है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...इस आर्टिस्ट को अपना चेहरा दिखाना चाहिए.


यह भी पढ़ें: Video: सड़क पर जमा थी लाखों की भीड़, अचानक आ गई एंबुलेंस! फिर लोगों ने ऐसे दिया रास्ता