Wild Life Viral Video: शेर को जंगल का राजा कहा जाता है. वहीं शिकार के दौरान शेरनी बेहद आक्रामक होकर अपने शिकार पर टूटती हैं. जिनके चंगूल से छूट पाना बेहद मुश्किल ही होता है. वहीं जंगल के राजा का दर्जा मिलने के बाद भी कई मौकों पर शेरों को शिकार के दौरान अपने पांव पीछे खींचने पड़ते हैं. ऐसे पलों को अक्सर वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर अपने कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर शेयर करते नजर आते हैं.

Continues below advertisement

हाल ही में ऐसा ही एक नजारा देखने को मिला, जिसे देखने के बाद यूजर्स की आंखें खुली की खुली रह गई. वीडियो में एक शेरनी जहां शिकार को अपने पंजों से पकड़ने में कामयाब हो जाती है. वहीं उसकी सफलता कुछ ही सेकंड में हार में बदल जाती है और अचानक सामने आए विशालकाय जीव को देख शेरनी शिकार को छोड़ने में ही भलाई समझती है. यहीं कारण है कि शिकार को छोड़ रही शेरनी को देख यूजर्स काफी हैरत में पड़ गए हैं.

बेबी जिराफ पर शेरनी ने किया हमला

फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे इंस्टाग्राम पर दी वर्ल्ड ऑफ वाइल्ड एनिमल्स नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. इस वीडियो में एक शेरनी जिराफ के बच्चे को अपने शिकंजे में लेते हुए उसकी गर्दन पर अपने मुंह फंसा कर उसे तोड़ने की तैयारी कर ही रही होती है कि उसी दौरान पास खड़ी जिराफ की मां तुरंत ही अपने बच्चे को बचाने आ जाती है.

मां के आते ही शेरनी फरार

अचानक से अपने सामने विशालकाय जिराफ को देख शेरनी उससे टकराने की हिम्मत नहीं कर पाती है और जिराफ के बच्चे को छोड़ अपने कदम पीछे लेते हुए वहां से झट से फरार हो जाती है. जिसे देखने के बाद यूजर्स हैरान नजर आ रहे हैं. फिलहाल खबर लिखे जाने तक वीडियो को 5 लाख 43 हजार से ज्यादा व्यूज और 14 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. जिसे देखने के बाद यूजर्स अपने हैरतभरे कमेंट करते नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः Video: इंप्रेस करने के लिए शख्स ने लगाई बैक फ्लिप,