सोशल मीडिया पर कई वीडियो ऐसे वायरल होते हैं जिन्हें देखकर आप या तो हैरान रह जाते हैं या फिर हंस हंस के लोटपोट हो जाते हैं. पहलवानी के भी कई सारे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं. अक्सर पहलवानी में पुरुषों को ही देखा जाता है, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो आपको हैरानी में डाल सकता है. वायरल हो रहे वीडियो में एक लड़की बहुत सारी ईंटें उठा रही है. ये ईंटे इतनी ज्यादा है कि कोई नॉर्मल इंसान इन्हें उठाने से पहले कई बार सोचेगा. आइए आपको बताते हैं पूरी वीडियो के बारे में.



दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की कई सारी ईंटो को एक साथ उठा रही है. जी हां यह कई सारी ईंटो का पूरा एक बंडल है. कोई सामान्य इंसान इस बंडल को उठाने से पहले कई बार सोचेगा. लेकिन यह लड़की बिना किसी परेशानी के ईंट के इस बंडल को उठा लेती है, जिसे देखकर एक बार के लिए आप भी हैरान रह जाएंगे. सोशल मीडिया पर अब इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.


देखें वीडियो





यूजर्स के रिएक्शन


वीडियो को bilal.ahm4d नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे अब तक करीब 40 हजार बार देखा जा चुका है. तो वहीं कई यूजर्स ने वीडियो को लाइक भी किया है. यूजर्स इस पर कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...यह लड़की है या फिर फीमेल हल्क. एक और यूजर ने लिखा...यह लड़की इतनी सारी ईंटें कैसे उठा सकती है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...हो सकता है यह ईंटें थर्माकोल की या फिर प्लास्टिक की हों.


यह भी पढ़ें: Video: गर्मी का असली मजा तो ये ले रहे हैं...बंदरों को स्विमिंग पूल में चिल करते हुए देख बोले यूजर्स