सोशल मीडिया इन दिनों कई टैलेंटेड लोगों के लिए दुनिया में अपनी पहचान बनाने का नया जरिया बनकर तेजी से उभर रहा है. छत्तीसगढ़ का 10 साल का लड़का सहदेव दिर्दो हम सभी को याद ही होगा, जो अपने 'बचपन का प्यार' सॉन्ग को लेकर काफी फेमस हुआ और छत्तीसगढ़ के आदिवासी इलाके से निकल कर दुनियाभर में अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहा.


फिलहाल अब एक बार फिर छत्तीसगढञ का नाम देशभर में दोबारा सुनाई दे रहा है. इस बार 8 साल की एक बच्ची ने अपनी सुरीली आवाज से ट्विटर पर तहलका मचा दिया है. बच्ची के गाने को सुनकर हर कोई उसकी सुरीली आवाज का दीवाना होते देखा जा रहा है. वायरल हो रहे वीडियो को IPS अधिकारी अवनीश शरण ने शेयर किया है.






वायरल हो रही क्लिप में दिख रही छोटी सी बच्ची का नाम मुरी मुरामी बताया जा रहा है. जो कि छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके दंतेवाड़ा जिले के एक सरकारी स्कूल में पढ़ती है. क्लिप में उसे सलमान खान और रानी मुखर्जी की फिल्म 'कहीं प्यार ना हो जाए' का टाइटल ट्रैक गाते देखा जा रहा है. जिसे सुन हर कोई उसकी तुलना भारत की महान गायिका लता मंगेशकर से कर रहा है.






फिलहाल इस वीडियो को मूल रूप से ट्राइबल आर्मी नाम के एक ट्विटर प्रोफाइल पर भी शेयर किया गया था. वहीं वीडियो को सोशल मीडिया पर 91 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. जिसे लगातार तेजी से यूजर्स की प्रतिक्रियाएं मिलती दिख रही हैं. कुछ ने तो यहां तक ​​कह दिया कि उनका टैलेंट उन्हें एक दिन बड़ा स्टार बना देगा.


इसे भी पढ़ेंः
बदसूरत से आलू के साथ जादू करती नजर आ रही महिला, मेकअप कर लड़की की सूरत में बदला


 


फ्रिज से चोरी करने के बाद पकड़े जाने पर कांपता दिखा डॉगी, वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी