Artist Viral Video: इन दिनों कई अजीबोगरीब आर्टिस्ट (Artist) की भरमार देखी जा रही है, जो अपने कौशल से लोगों को हैरत में डालते देखे जा रहा है. आमतौर पर कोई भी कलाकार काम करते समय पूरा फोकस सिर्फ एक ही काम पर रखता है. जिससे उसे बेहतरीन परिणाम मिलते हैं. ऐसे भी कलाकार लोगों को हैरान कर रहे हैं, जो एक ही समय में एक साथ कई पेंटिंग्स (Painting) बनाते नजर आ रहे हैं.

इन दिनों ऐसे कलाकार की भरमार देखी जा रही है जो एक साथ एक से ज्यादा पेंटिंग्स बनाते नजर आते हैं. फिलहाल एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसे देख यूजर्स का मुंह खुला का खुला ही रह गया है. वीडियो में एक महिला आर्टिस्ट एक साथ 6 पेंटिंग्स बनाते नजर आ रही है. जिसने सोशल मीडिया पर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है.

एक साथ बनाई 6 पेंटिंग्स

वायरल हो रहे इस वीडियो में एक महिला कलाकार को टेबल के आगे बैठा देखा जा रहा है. इस दौरान वह अपने दोनों हाथ में दो पेंसिल लिए और दोनों ही पैर की उंगलियों से पेंसिल को पकड़ कर पेंटिंग्स बनाते देखे जा रही है. इस तरह वह दोनों हाथ और पैर से अपनी कलाकारी का नमुना पेश करते हुए कुल 6 तस्वीरों को एक साथ बनाते दिख रही है.

वीडियो हो रहा वायरल

वीडियो को देख हर किसी को काफी हैरत हो रही है. वीडियो में दिख रही महिला का नाम Rajacenna है. वहीं इनके इस वीडियो को आर्ट्स टेर्रा ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर शेयर किया है. जिसे खबर लिखे जाने तक 4 लाख 29 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं 22 हजार से ज्यादा ने इनकी वीडियो को लाइक्स किया है. फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.

इसे भी पढ़ेंःVideo: जिंदा कीड़े खा रही थी छोटी बच्ची, भाई के मांगने पर मचाया कोहराम; देखें ये वीडियो

Video: कछुए को खाने में मगरमच्छ के छूटे पसीने, मौत के मुंह से आया वापस