IMEI Registration: मोबाइल फोन निर्माताओं और इंपोर्टर्स को अपने स्मार्टफोन्स का IMEI नंबर (इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी) रजिस्टर कराना अनिवार्य होगा. भारत में बिकने वाले सभी मोबाइल हैंडसेट के आईएमईआई नंबर (IMEI Number) को उसके जाली उपकरण रोधक पोर्टल पर रजिस्टर कराना होगा. टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने 26 सितंबर को एक गजट नोटिफिकेशन के जरिए ये जानकारी दी है.
26 सितंबर को जारी किया नोटिफिकेशनसरकार ने 26 सितंबर को इस बारे में जारी नोटिफिकेशन में कहा है कि यह नोटिफिकेशन मोबाइल उपकरण पहचान संख्या से छेड़छाड़ रोधक (संशोधन) नियम, 2022 के तहत जारी किया गया है. इसका रजिस्ट्रेशन जिस पोर्टल पर कराना होगा वो साल 2020 से चालू है. 1 जनवरी 2023 से पहले इस रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा कर लेना होगा जिसके बाद एक्शन लिया जा सकता है.
सरकार ने क्यों उठाया ये बड़ा कदमकेंद्र सरकार ने सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर प्रोजेक्ट लॉन्च किया है जिसके तहत खोए हुए या चुराए हुए फोन को ब्लॉक किया जा सकता है. ऐसे हैंडसेट के गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए भी सरकार ने ये कदम उठाया है. सरकार को कई तरह के सिक्योरिटी मुद्दों में मोबाइल फोन के गलत इस्तेमाल की जानकारी है और इसीलिए ये बड़ा कदम उठाया गया है.
क्या होता है IMEI नंबर आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हरेक मोबाइल फोन एक यूनीक 15 नंबर का इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी नंबर यानी IMEI नंबर होता है जो उस डिवाइस की यूनीक आईडी के रूप में काम करता है. आप खुद भी अपने मोबाइल फोन के IMEI नंबर को जान सकते हैं और इसके अलावा आप मोबाइल फोन के बॉक्स पर भी देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें