Insulting prade after breaking Covid protocol: कोरोना ने पूरी दुनिया में हाहाकार मचाया हुआ है. कोरोना के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर लोगों की चिंता बढ़ा दी है. कोरोना से बचाव के लिए हर देश में कुछ न कुछ पाबंदियां लगाई जा रही है ताकि कोरोना को फैलने से रोका जा सके. कुछ देशों में कोरोना को लेकर सख्त नियम भी बनाए गए है जिनकी अवहेलना करने पर सख्त सजा भी दी जा रही है. ऐसा ही एक मामला चीन में सामना आया है जिसे सुनकर लोग हैरान हो रहे हैं. चीन में कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वाले 4 लोगों को बेइज्जत करने वाली परेड कराई गई है. हालांकि माना जा रहा है कि दुनिया भर में यह खतरनाक वायरस चीन से ही फैला है.
चीन में कराई गई बेइज्जत करने वाली परेड दरअसल, चीन के गुआंग्शी प्रांत (Guanxi Province) में चार लोगों को बेइज्जत करने वाली परेड कराई गई है. उन 4 लोगों पर वियतनाम से लगी चीन की सीमा को लांघ कर शरणार्थियों की मदद करने का आरोप है. चारों लोगों को हैजमेट सूट पहनाकर सड़कों पर घुमाया गया है और उनके हाथों में एक बैनर भी पकड़ाया गया है. बैनर पर उनके फोटो और नाम है. उन चारों लोगों को सड़क पर घुमाया गया ताकि लोग उन्हें पहचान सकें. साथ ही नियमों की अवहेलना न करें. आपको बता दें कि चारों लोगों के साथ दो पुलिस ऑफिसर भी मौजूद है.
चीन में है सख्त कोविड प्रोटोकॉलचीन मेें कोरोना को लेकर सख्त नियम बनाए गए है जिनके उल्लंघन पर सख्त सजा भी दी जा रही है. चारों लोगों की इस परेड के जरिए लोगों को ऐसे अपराध न करने की सख्त वॉर्निंग भी दी गई है. स्थानीय न्यूज चैनल के मुताबिक चीन ने कोविड के चलते अपनी सभी सीमाओं को आधिकारिक तौर पर बंद कर दिया है. चीन में 162 नए कोविड केसेज़ के आने के बाद ये साफ तौर पर कहा गया है कि सीमा उल्लंघन के मामले में जेल की सज़ा दी जाएगी.
यह भी पढ़ें: New Year 2022: जनवरी में बना रहे हैं घूमने की प्लानिंग, नार्थ ईस्ट इंडिया के इन प्लेसेज को करें Explore