'ये है मोहब्बतें' की होली में रंगे सीरियल के कई कलाकर
ABP News Bureau | 12 Mar 2017 11:05 AM (IST)
1
2
3
4
5
स्टार प्लस के मशहूर सीरियल 'ये है मोहब्बतें' में होली का एक लंबा सीक्वेंस शूट किया गया. इस खास मौके पर सीरियल के तमाम कलाकार नजर आए. सीरियल की लीड एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी ने ऐसे मौके की तस्वीरों को क्लिक कर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
6
7
8
9
10
आगे की स्लाइड्स में देखें 'ये है मोहब्बतें' सीरियल के सेट पर होली के रंग.
11
12
होली के इस सीक्वेंस में सीरियल के कलाकार अभिषेक वर्मा भी नजर आए तो वहीं अनीता हसनंदानी भी इस मौके पर काफी खूबसूरत नजर आ रही थीं.
13
14
सीरियल के होली वाले सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान शो के कलाकारों ने खूब मस्ती की.
15
जहां इन कलाकारों ने जमकर अपनी तस्वीरों को क्लिक किया.
16
सीरियल में काम करने वाली लेडिज ब्रिगेड भी होली के इस सीक्वेंस में नजर आईं.
17
18
19
20
21
सभी तस्वीरें इंस्टाग्राम से ली गई हैं.