जल्द कपिल शर्मा शो में नजर आएंगे दिग्गज अभिनेता जैकी चैन
इस फिल्म में अमायरा दस्तूर और सोनू सूद भी हैं. इस फिल्म का निर्देशन स्टेनली टोंग ने किया है और यह तीन फरवरी को रिलीज होगी.
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की भारत यात्रा के दौरान भारत, चीन के बीच तीन फिल्मों के समझौते के तहत 'कुंग फू योगा' पहली फिल्म है.
कपिल शर्मा ने बीते सोमवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. कपिल ने ट्वीट कर कहा, हे भगवान. द कपिल शर्मा के शो में जैकी चैन.
कपिल के शो में आते ही हर कोई उनके उन्ही के रंग और अंदाज में रंगा नजर आता है.
जहां एक्टर्स अपने एक्सपीरियंस बंटते भी नजर आए.
सभी ने कपिल के शो में जम कर धमाल किया.
जैकी चैन के साथ बॉलीवुड के एक्टर सोनू सूद भी कपिल शर्मा के शो पर आए थे.
जैकी जैन अपनी आने वाली एक्शन और कॉमेडी फिल्म 'कुंग फू योगा' का प्रचार करने शो में पहुंचे.
दिग्गज अभिनेता जैकी चैन को बहुत जल्द 'द कपिल शर्मा' के शो में दिखने वले हैं.