इस साल शादी के बंधन में बंध जाएंगे ये मशहूर टीवी सितारे
साल 2017 टीवी इंडस्ट्री के लिए अब तक शादियों का साल रहा है. बता दें कि टीवी के स्टार कपल्स की शादियों का सिलसिला आगे भी यूं ही जारी रहने वाला है. आज हम आपको उन टीवी सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि इस साल के अंत तक शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.
स्टार टीवी के मशहूर शो 'दिया और बाती हम' में सूरज का पॉपुलर किरदार निभाने वाले अनस रशीद इस साल शादी रचाने जा रहे हैं. खबरें हैं कि 30 सिंतबर को अनस शादी के बंधन में बंध जाएंगे. अनस, हीना के साथ शादी रचाने जा रहे हैं जो कि चंडीगढ़ में कॉरपोरेट प्रोफेशनल हैं.
'दिया और बाती हम' की एमली का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस पूजा भी इसी साल शादी रचाने जा रही हैं. एंटरटेनमेंट न्यूज पोर्टल की मानें तो पूजा 5 दिसंबर को अपने ब्वॉयफ्रेंड से शादी करेंगी. बता दें कि पूजा अपने 8 साल के रिलेशन के बाद शादी रचा रही हैं.
'टशन ए इश्क' में आखिरी बार दिखाई मशहूर एक्टर नमन शॉ भी इस साल शादी करने जा रहे हैं. बता दें कि 23 नवंबर को नमन शादी के बंधन में बंध जाएंगे.
'नच बलिए 8' की स्टार जोड़ी आश्का गोराडिया और ब्रेंट गोलब 3 दिंसबर को शादी करने जा रहे हैं. आश्का ने बताया है कि उनकी शादी होमटाउन अहमदाबाद में ही होगी.
मशहूर कॉमेडी स्टार भारती सिंह भी इस साल शादी कर रही हैं. अपने कॉमेडी से सबको हंसाने वाली भारती सिंह अपने ब्वॉयफ्रेंड हर्ष से शादी करेंगी. भारती ने जानकारी दी है कि वह दिसंबर के पहले हफ्ते में ही शादी के बंधन में बंध जाएंगी.
'देवों के देव' की एक्ट्रेस पूज बनर्जी, कुणाल वर्मा से 9 साल की रिलेशनशिप के बाद शादी करने जा रही हैं. इन दोनों की शादी तारीख तो सामने नहीं आई है पर बताया जा रहा है कि इस साल के अंत तक दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे.