8 साल की रिलेशनशिप के बाद शादी रचाएंगी 'दिया और बाती हम' की एक्ट्रेस
हालांकि, पूजा ने मुंबई आकर भी अपने दोस्तों को पार्टी देने का प्लान बना रखा है. बता दें कि पूजा और कपिल की मुलाकात 8 साल पहले पुणे में हुई थी. कपिल एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं और हाल फिलहाल टोरंटो में काम कर रहे हैं. पूजा हाल ही में कलर्स के मशहूर सीरियल दिल से दिल तक में नजर आई थीं जिसमें मुख्य भूमिका में सिद्धार्त शुक्ला, रश्मी देसाई और जैसमिन भसिन नजर आएं.
पूजा ने बताया है कि उनकी शादी बहुत निजी होगी, लेकिन उन्हें बहुत ख़ुशी होगी अगर सीरियल 'दिया और बाती हम' के दोस्त भी शादी में शुमार हो पाएं तो. क्योंकि उनका होमटाउन यानी की जमशेदपुर मुंबई से काफी दूर हैं इसलिए वो यह समझती हैं की उनके दोस्त शूटिंग में व्यस्त होंगे और उनके लिए शादी में आना कितना मुश्किल होगा.
अपनी शादी पर बात करते हुए पूजा ने बताया है कि वो इस दिनों शादी की शॉपिंग को लेकर बेहद व्यस्त हैं. मेहंदी और संगीत में क्या पहने इस बात के लिए उनकी मदद करने के लिए उनकी मां मुंबई आ गई हैं.
वैसे आपको बता दें कि सीरियल 'दिया और बाती हम 'के लीड रोल में दिख रहे सूरज यानी की अनस राशिद की शादी भी इसी साल पूजा सिंह की शादी से पहले 10 सितम्बर को उनकी मंगेतर हीना की साथ हो जायेगी.
मीडिया रिपोर्टस की मानें तो पूजा और कपिल की शादी 5 दिसंबर को जमशेदपुर में होगी. वहीं रिसेप्शन अगले दिन 6 दिसंबर को होगी भी पूजा के घर यानी जमशेदपुर में ही होगी.
पूजा को मशहूर सीरियल 'दिया और बाती हम' में सपोर्टटिव किरदार निभाने के लिए पहचान मिली है.
टीवी सीरियल 'दिया और बाती हम ' में एमिली का मशहूर किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस पूजा सिंह जल्द ही शादी करेंगी. पूजा सिंह के होने वाले पति कपिल पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं और दोनों एक दूसरे को करीब 8 साल से डेट कर रहे हैं.