एकता कपूर की दिवाली पार्टी पर पहुंचे टीवी के सितारे
किश्वर मर्चेंट और उनके मंगेतर सुयश राय
करन पटेल और उनकी पत्नी अंकिता भार्गव
अशा नेगी और ऋत्विक धंजानी
कृतिका कामरा
रक्षंदा खान
शब्बीर अहलूवालिया और उनकी पत्नी कांची कौल
सन्नी लिओनी और उनके पति
क्रिस्टल डिसूजा
अनीता हसनंदानी और उनके पति
अदा खान
सृति झा
करन ठक्कर
गौतम गुलाटी
करिश्मा तन्ना
अर्जुन बिजलानी और उनकी पत्नी नेहा
बीती रात 'डेली सोप क्वीन' एकता कपूर ने टीवी और फिल्मी हस्तियों के लिए दिवाली की पार्टी को ऑर्गनाइज किया था. इस पार्टी में न सिर्फ फिल्मी और टीवी के कलाकारों ने शिरकत की बल्कि टीवी एक्ट्रेस से पॉलीटिशिन बनी और वर्तमान की केन्द्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी भी पहुची थीं.
एक्टर रोहित रॉय और उनकी पत्नी मानसी जोशी भी एकता कपूर की दिवाली पार्टी में पहुंचे थे.
सचिन जोशी और उनकी पत्नी उर्वशी
रागिनी खन्ना
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और टीवी के 'जय सिंह राठौर' अनिल कपूर भी एकता कपूर की इस पार्टी में नजर आए.