TRP लिस्ट में 'नागिन' के सामने फीके पड़ रहे हैं सलमान खान
तो वहीं टीवी पर रोज दिखाए जाने वाले सुपरस्टार सलमान खान का शो बिग बॉस 10 तमाम ड्रामों, कैट फाइट्स और आए दिन फिल्मी स्टार्स की शिरकतों से शुमार रहने के बावजूद टीआरपी की टॉप 5 में अपनी जगह नहीं तक नहीं बना पा रहा है.
टॉप 5 टीआरपी लिस्ट में सोनी टीवी का कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' 6906 अंकों के साथ टीआरपी लिस्ट में चौथे नंबर पर रहा.
कलर्स पर दिखाए जाने वाला रुबीना डिलाइक का सीरियल 'शक्ति - एक अस्तित्व के अहसास की' 7772 अंकों के साथ टीआरपी लिस्ट में दूसरे स्थान पर रहा.
हर हफ्ते आप इस इंतजार होंगे कि आखिर बीते हफ्ते टीवी रेटिंग के पायदान पर टेलीविजन इंटरटेंमेंट के किस शो और सीरियल ने बाजी मारी है? हम पूरी टीआरपी चार्ट लेकर हाजिर हैं. यहां जानिए किस सीरियल को दर्शकों ने दिया है बड़ा झटका, किसको हाथों-हाथों लेते हुए बना दिया है इस हफ्ते का नंबर वन शो.
इस हफ्ते तीसरे पायदान पर सोनी टीवी के शो 'सुपर डासंर' ने 6964 अंकों के साथ अपनी जगह बनाई है.
पिछले हफ्ते की तरह सीरियल 'नागिन 2' का टीआरपी चार्ट पर बादशाहत कायम है. इस सीरियल के सामने सलमान खान का शो बिग बॉस का असर भी फीका पड़ रहा है. इस हफ्ते भी टीआरपी रेटिंग में कलर्स का शो 'नागिन 2' 9168 अंकों के साथ पहले नंबर पर काबिज रहा.
टीआरपी लीस्ट में जी टीवी का सीरियल ‘कुमकम भाग्य’ 6722 अंकों के साथ नंबर 5 पर है.
देखें बार्क इंडिया की तरफ से जारी किए गए टीआरपी लिस्ट के ताजा आंकड़ें.