टीआरपी रेंटिंग्स में बड़ा उलटफेर, इस सीरियल ने बनाया इतिहास
स्टार प्लस के सीरियल 'कुल्फी कुमार बाजे वाला' को एक वक्त सबसे कम आंका जा रहा था. लेकिन अब इस सीरियल ने इतिहास बना दिया है. यह सीरियल पहली बार टॉप 5 में पहुंचने में कामयाब हुआ है.
देखें बार्क इंडिया की तरफ से जारी किए गए टॉप-5 टीवी सीरियल के आंकड़े.
'नागिन 3' ने एक बार फिर से टीआरपी रेटिंग्स में धमाकेदार एंट्री की है. यह सीरियल सबसे ज्यादा प्वाइंट्स के साथ पहले पायदान पर है.
टीआरपी रेटिंग्स में 'कुंडली भाग्य' कई हफ्तों तक लगातार पहले नंबर पर रहने के बाद इस हफ्ते दूसरे पायदान पर बना रहा.
जी टीवी का शो 'कुमकुम भाग्य' इस हफ्ते एक बार फिर तीसरे पायदान बचाए रखने में कामयाब हुआ. पिछले कई हफ्तों से ये सीरियल लगातार टीआरपी रेटिंग्स में अच्छा परफॉर्म कर रहा है.
कलर्स टीवी का शो 'डांस दीवाने' को टीआरपी रेटिंग्स में इस हफ्ते भी चौथा पायदान बचाए रखने में कामयाब हुआ.
BARC ने इस साल के 25वें हफ्ते की टीआरपी रेटिंग्स जारी कर दी है. इस हफ्ते टीआरपी रेटिंग्स में सबसे बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. स्टार प्लस का मशहूर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' टॉप 5 से बाहर हो गया है. इस सीरियल की जगह स्टार प्लस के ही एक नए शो ने ले ली है.