TRP: इस हफ्ते भी बरकरार है 'नागिन' का दबदबा, नहीं चल पा रहा है सुपरस्टार सलमान खान का जलवा
कलर्स टीवी के ही सीरियल 'शक्ति-अस्तित्व के अहसास की' इस हफ्ते टीआरपी लिस्ट में 7011 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है.
हर हफ्ते आप इस इंतजार होंगे कि आखिर बीते हफ्ते टीवी रेटिंग के पायदान पर टेलीविजन इंटरटेंमेंट के किस शो और सीरियल ने बाजी मारी है? हम पूरी टीआरपी चार्ट लेकर हाजिर हैं. यहां जानिए किस सीरियल को दर्शकों ने दिया है बड़ा झटका, किसको हाथों-हाथों लेते हुए बना दिया है इस हफ्ते का नंबर वन शो.
टीआरपी लिस्ट में पांचवे पायदान पर कलर्स टीवी का शो 'उड़ान' 6285 अंकों के साथ अपनी जगह बनाई है.
टीआरपी की लिस्ट में जी टीवी का सीरियल 'कुमकुम भाग्य' 6923 अंकों के साथ तीसरे नंबर है.
देखें बार्क इंडिया की तरफ से जारी किए गए टीआरपी लिस्ट के ताजा आंकड़ें.
इस हफ्ते चौथे पायदान पर सोनी टीवी का मशहूर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' ने 6688 अंकों के साथ अपनी जगह बनाई है.
तो वहीं टीवी पर रोज दिखाए जाने वाले सुपरस्टार सलमान खान का शो बिग बॉस 10 तमाम ड्रामों, कैट फाइट्स और आए दिन फिल्मी स्टार्स की शिरकतों से शुमार रहने के बावजूद टीआरपी की टॉप 5 में अपनी जगह नहीं तक नहीं बना पा रहा है.
पिछले हफ्ते की तरह सीरियल 'नागिन 2' का टीआरपी चार्ट पर बादशाहत कायम है. इस सीरियल के सामने सलमान खान का शो बिग बॉस का असर भी फीका पड़ रहा है. इस हफ्ते भी टीआरपी रेटिंग में कलर्स का शो 'नागिन 2' 9076 अंकों के साथ पहले नंबर पर काबिज रहा.