टीवी की दुनिया का ये रोमांटिक कपल मालदीव में मना रहा है हनीमून
ABP News Bureau | 16 Jan 2017 09:19 AM (IST)
1
सभी तस्वीरें इंस्टाग्राम से ली गई हैं.
2
अपनी बिजी शेड्यूल के चलते दोनों अपने हनीमून पर जाने के लिए वक्त नहीं निकाल पा रहे थे.
3
देखें तस्वीरें
4
जहां दोनों इस मौके को खूब एंजॉय कर रहे हैं.
5
बहुत दिनों से एक दूसरे को डेट करने के बाद टीवी एक्टर धीरज धूपर और विन्नी अरोरा की पिछले साल नवंबर में शादी के बंधन में बंध गए.
6
अपने हनीमून पर एक दूसरे के साथ वक्त को एंजॉय करने के दौरान की तस्वीरों को उन्होंने फोटो शेयरिंग साइट इंस्टाग्राम पर अपलोड की है.
7
अपने हनीमून पर धीरज और विन्नी मालदीव आए हैं.
8
लेकिन टीवी की दुनिया की इस नई शादी-शुदा जोड़ी ने आखिरकार हनीमून की फ्लाइट पकड़ ही ली.