'इश्कबाज' की एक्ट्रेस ने अपने पायलट ब्वॉयफ्रेंड से रचाई शादी, देखें तस्वीरें
ABP News Bureau | 26 Feb 2017 12:58 PM (IST)
1
फोटो: फेसबुक
2
देखें तस्वीरें
3
जी हां! टीवी सीरियल 'इश्कबाज' की एक्ट्रेस शिरीन संब्याल ने अपने ब्वॉयफ्रेंड विष्णु राव से शादी कर ली है.
4
ऐसा लग रहा है कि टीवी की असल दुनिया में भी शादी का मौसम लौट आया है. तभी तो एक्ट्रेस पंछी बोरा, कविता कौशिक और सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के एक्टर अमित दोलावत और शशांक शेठी अपनी अपनी शादी रचा चुके हैं. इसी कारवां में सवार होने के लिए टीवी की एक और एक्ट्रेस ने वेडिंग एक्सप्रेस पकड़ ली है.
5
इश्कबाज की एक्ट्रेस शिरीन संब्याल और विष्णु राव की शादी 15 फरवरी को हुई थी.
6
शिरीन ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की बात को सभी के सामने जाहिर किया.
7
22 साल की शिरीन के पति विष्णु पेशे से पायलट हैं.