मिनी माथुर का फूड ट्रक है तैयार, जानें कौन करने वाला है इसकी सवारी
सभी फोटो Solaris images से लिए गए हैं.
देखें तस्वीरें
देखें तस्वीरें
दूसरे शो की बात करें तो मिनी इस शो के लिए काफी उत्साहित हैं. ये शो दरअसल उनकी यूरोप की जर्नी पर आधारित होगा. इस जर्नी में जहां मिनी अपनी बेटी सान्या के साथ यूरोप में घूमती-फिरती नजर आएंगी.
इस शो के पहले गेस्ट के रूप में बॉलीवुड के एक्टर इमरान खान नजर आने वाले हैं.
मिनी एक फूड सीरीज (कूकरी शो) को होस्ट करेंगी जिसका नाम ‘द मिनी ट्रक’ रखा गया है. इस शो में मिनी के सेलिब्रिटी दोस्त एक वैन में अपनी पसंद के व्यंजन पकाते हुए नजर आएंगे.
एक्स वीजे और मशहूर टीवी शो होस्ट मिनी माथुर को 2012 में इंडियन आइडल के सीजन 6 में होस्ट के रूप में आपने आखिरी देखा होगा.
जी हां! ये खूबसूरत टीवी होस्ट एक नहीं बल्कि दो-दो टीवी शोज के साथ वापसी कर रही हैं.
इतने लंबे वक्त के बाद मिनी वापस से टीवी की स्क्रीन पर लौट रही हैं.