छोटे पर्दे के सितारों ने सेलिब्रेट किया 'इंटरनेशनल मदर्स डे', कपिल शर्मा ने लिखा खूबसूरत मैसेज
टीवी सीरियल 'दहलीज' से डेब्यू करने वाली त्रिधा चौधरी ने भी अपनी मां के साथ एक तस्वीर शेयर की और सभी मांताओं को बधाई दी. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
आज दुनिया भर में 'इंटरनेशनल मदर्स डे' मनाया जा रहा है. हर इंसान की जिंदगी में उसकी मां का किरदार सबसे महत्वपूर्ण होता है. क्या आम और क्या खास हर कोई इस दिन को सेलिब्रेट कर रहा है. छोटे पर्दे की कई अभिनेत्रियां इस दिन को अपनी मां के साथ एंजॉय कर रही हैं. 'देवों के देव: महादेव' सीरियल से फेमस हुई सोनारिका भदौरिया ने अपनी मां के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, तुम हो, इसलिए मैं हूं. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
'भाबी जी घर पर हैं' में गोरी मेम का किरदार निभाने वाली सौम्या टंडन ने अपनी मां के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, दुनिया की सबसे खूबसूरत औरत. मैं तुमसे प्यार करती हूं. और सभी खूबसूरत माताओं को ढेर सारा प्यार. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
मशहूर गायिका और कई सिंगिग शोज़ जज कर चुकीं श्रेया घोषाल ने भी अपनी मां के साथ एक तस्वीर शेयर की है. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
टीवी पर किन्नर बहू का किरदार निभाने वाली रुबिना दिलायक ने लिखा, मेरा पहला प्यार, पहली शिक्षक, पहली मार्गदर्शक, पहली दोस्त, मैं हमेशा आपकी आभारी रहूंगी. आप हमेशा मेरे पहले रहोगे. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
'हमारी बहू रजनीकांत' फेम रिद्धिमा पंडित ने भी अपनी मां के साथ एक तस्वीर शेयर की है. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
नेहा पेंडसे ने उनकी मां के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, मैं वैसे तो एक मजबूत इंसान हूं, लेकिन आपको यह भी पता होना चाहिए कि आज भी आप मेरी ताकत और कमजोरी दोनों हैं, हमेशा और हमेशा के लिए.. हैप्पी मदर्स डे. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
खूबसूरत अभिनेत्री मौनी रॉय ने मां के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, मेरी मां और सारी दुनिया को मांओं को मदर्स डे की बधाई. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
मोनालिया ने मां के साथ तस्वीर साझा करते हुए लिखा, मां. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अपनी मां के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, दुनिया भर की मांओं को मदर्स डे की बधाई. ये दुनिया सिर्फ आपकी वजह से खूबसूरत है. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
टीवी शो मधुबाला फेम दृष्टि धामी ने लिखा, हैप्पी मम्मा डे. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)