TRP: तारक मेहता का उलटा चश्मा को मिली बड़ी कामयाबी, इन सीरियल्स को लगा झटका
सब टीवी के शो 'तारक मेहता का उलटा चश्मा' को इस हफ्ते बड़ी कामयाबी मिली है. यह सीरियल दो पायदान ऊपर उठकर सीधे तीसरे नंबर पर पहुंच गया है.
BARC ने इस साल के 35वें हफ्ते की टीआरपी रेटिंग्स जारी कर दी है. टीआरपी रेंटिंग्स में साल के सबसे बड़े उलटफेर देखने को मिले हैं. इस बार टीआरपी रेंटिंग्स में जहां तारक मेहता का उलटा चश्मा को बड़ी कामयाबी मिली है, तो वहीं ये रिश्ता क्या कहलाता है अपनी सफलता को दोहराने में कामयाब हुआ है.
लंबे वक्त तक टॉप 3 में रहने वाला जी टीवी का सीरियल 'कुमकुम भाग्य' रेटिंग्स में 5वें नंबर पर है. सीरियल की टीआरपी में पिछले कुछ हफ्तों से ही उलटफेर देखने को मिल रहे हैं.
देखें बार्क इंडिया की तरफ से जारी किए गए टॉप-5 टीवी सीरियल के आंकड़े.
'नागिन 3' के टीआरपी रेंटिंग्स में राज करने का सिलसिला इस हफ्ते भी जारी रहा. यह सीरियल तीसरे सीजन की शुरुआत से ही नंबर वन बना हुआ है.
जी टीवी के एक और शो 'कुंडली भाग्य' को भी इस बार टीआरपी रेटिंग्स में झटका लगा है. यह सीरियल एक पायदान गिरकर चौथे नंबर पर पहुंच गया है.
स्टार प्लस का सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' इस बार भी अपनी दूसरी पोजिशन पर बना रहा.