फैंस के लिए खुशखबरी, सुनील ग्रोवर ने कपिल शर्मा के लिए लिखा यह मैसेज...
कॉमेडियन कपिल शर्मा के साथ हुए विवाद के बाद भले ही सुनील ग्रोवर उनके शो से अलग हो गए हों, लेकिन आज भी यह दोनों एक-दूसरे को अच्छा दोस्त ही मानते हैं. कपिल शर्मा तो अक्सर यह कहते हुए मिल जाते हैं कि सुनील ग्रोवर उनके काफी अच्छे दोस्त हैं और वह उनके मुलाकात भी करते रहते हैं. हाल ही में सुनील ग्रोवर ने भी अपने एक मैसेज से साफ कर दिया है कि हर हालात में वह कपिल शर्मा को अच्छा होते हुए ही देखना चाहते हैं.
इन दिनों छोटे पर्दे से गायब चल रहे सुनील ग्रोवर ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं. ट्विटर पर ही उनके एक फैन ने कपिल शर्मा से जुड़ा हुआ सवाल पूछ लिया.
सुनील ग्रोवर के फैन ने ट्वीट करते हुए पूछा, ''पाजी आप कपिल शर्मा की आने वाली फिल्म 'फिरंगी' के बारे में क्या कहेंगे?
सुनील ग्रोवर ने भी कपिल शर्मा के शुभकामनाओं को तहे दिल से स्वीकार करते हुए जवाब दिया था. आपको बता दें कि सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा के बीच ऑस्ट्रेलिया से लौटते हुए फ्लाइट में झगड़ा हो गया था. इसके बाद से सुनील ग्रोवर ने उनके शो को अलविदा कहा दिया. हालांकि, कपिल शर्मा कई बार कह चुके हैं कि यह सुनील ग्रोवर का अपना शो है वह जब चाहे वापस आ सकते हैं.
सुनील ग्रोवर ने इस ट्वीट का ऐसा जवाब लिखा है जो कि दोनों के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है. सुनील ग्रोवर ने इस मैसेज का जवाब देते हुए लिखा है, 'ऑल द बेस्ट'.
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि सुनील ग्रोवर जल्द ही अक्षय कुमार के आने वाले कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज' को होस्ट कर सकते हैं.
हालांकि, आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब सुनील ग्रोवर ने कपिल शर्मा से हुए झगड़े के बाद उनके लिए कोई मैसेज लिखा हो. हाल ही में सुनील ग्रोवर ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था. इस मौके पर कपिल शर्मा ने सुनील ग्रोवर को बर्थडे की शुभकामनाएं दी थीं.