आखिर किस कॉमेडियन से करेंगी....कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा शादी!
डॉ. संकेत भोंसले सुगंधा मिश्रा को एक साल से डेट कर रहे हैं.
डॉ. संकेत भोंसले कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में अभिनेता संजय दत्त और अभिनेता सलमान खान की मिमिक्री करते हुए दिखाई देते हैं.
सुगंधा चाहती हैं कि डॉ. संकेत भोंसले भी कॉमेडियन सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा की तरह इस शो से फेमस हो जाएं.
फिलहाल कॉमेडियन सुंगधा मिश्रा ने कपिल शर्मा के कॉमेडी शो को अलविदा कह दिया है.
कॉमेडियन भारती के बाद अब बहुत ही जल्द एक और कॉमेडियन के घर बजेगी शहनाई. जी हां, हम बात कर रहे हैं, टीवी की दुनिया की फेमस फीमेल कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा की.
कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में डॉ. संकेत भोंसले को कॉमेडी करने का चांस भी कॉमेडियन सुंगधा ने ही दिलवाया था.
कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा बहुत ही जल्द कपिल शर्मा के शो में ही काम करने वाले कॉमेडियन डॉ. संकेत भोंसले से शादी रचाएंगी.
बहुत ही जल्द कॉमेडियन डॉ. संकेत भोंसले और सुगंधा जीटीवी के शो Summer Express 2017 को होस्ट करते नज़र आएंगे.