'द कपिल शर्मा शो' के लिए कॉमेडियन सुमोना चक्रवर्ती ने करवाया मेकओवर, देखें तस्वीरें...
द कपिल शर्मा शो में सरला का किरदार निभाने वाली कॉमेडियन और एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती अब शो में बदले हुए अवतार में नजर आएंगी. सुमोना ने द कपिल शर्मा शो के लिए मेकओवर करवाया और इस मेकओवर की तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. शो में अब तक घरेलू लड़की के किरदार में नज़र आने वाली सुमोना अब ग्लैमरस अंदाज में दिखेंगी.
कपिल शर्मा के शो से सुनील ग्रोवर के जाने के बाद टीआरपी में गिरावट आ रही है. इसलिए शो में थोड़े बदलाव देखने को मिले हैं.
सुमोना के नए लुक की तस्वीरों को ट्विटर पर भी शेयर किया जा रहा है
(All Pictures: Instagram)
हाल ही में सुमोना ने अपने हॉलिडे की तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया था.
(All Pictures: Instagram)
आपको बता दें कि अब तक सुमोना शो में सरला का किरदार निभाती थी जो कि डॉ. मशहूर गुलाटी की बेटी हैं. अब सुनील ग्रोवर के जाने के बाद सुमोना के किरदार में भी बदलाव देखने को मिलेगा.