स्टार प्लस के सीरियल 'दिल बोले ओबेरॉय' की ये एक्ट्रेस चलीं बॉलीवुड
सभी तस्वीरें इंस्टाग्राम से ली गई हैं.
आदित्य सरपोतदार की तरफ से डायरेक्ट किए जाने वाले इस फिल्म को सतीश कुमार और रोहनदीप सिंह ने पेश किया है. यह फिल्म 12 मई को रिलीज होगी.
श्रेणु ने आगे कहा, मैं अपने इस चरण के साथ बहुत खुश हूं. यह साल मेरे लिए अब तक बहुत अच्छा रहा है.
फिल्म का एक टीजर पहले ही आ चुका है.
श्रेणु ने इस फिल्म के बारे में एक बयान में कहा, 'नेहा' (फिल्म में श्रेणु का किरदार) सोसाइटी में कुछ भी गलत होते नहीं देख सकती. वह बहुत साधारण परिवार से है और अकेले अपने परिवार की आर्थिक स्थिति में मदद कर रही है.
टेलीविजन सीरियल 'इस प्यार को क्या नाम दूं?' और 'दिल बोले ओबेरॉय' से अपनी खासी पहचान बना चुकीं एक्ट्रेस श्रेणु पारिख फिल्म 'थोड़ी थोड़ी सी मनमानियां' से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं. फिल्म में उन्होंने 'नेहा' नाम की लड़की का किरदार निभाया है.