Bigg Boss 12, Day 31: घरवालों के निशाने पर आए श्रीसंत, सुरभि ने लगाए गंभीर इल्जाम
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दीपक की टीम ये टास्क जीतने में कामयाब रही है. रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है टास्क जीतने की वजह से उन्हें और शिवाषीश को कैप्टेंसी की दावेदारी मिली है.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' के घर में इस वक्त लग्जरी बजट टास्क चल रही है. लग्जरी बजट टास्क के दौरान श्रीसंत अपनी हरकतों से अब सभी घरवालों के निशाने पर आ चुके हैं. घर के भागने की एक और नाकाम कोशिश के बाद श्रीसंत पूरी तरह से अकेले पड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं.
श्रीसंत की इसी बात को देखकर सभी घरवाले उनपर गुस्सा हो गए. सुरभि राणा ने श्रीसंत को निशाने पर लेते हुए कहा कि आपको घर में वापस आने से पहले अपने दिमाग का इलाज करवाकर आना चाहिए था.
श्रीसंत जब सीक्रेट रूम से वापस आ थे तो उन्होंने कहा था कि वह घर में आकर दीपिका से बदला लेंगे. लेकिन घर में वापस आने के बाद वह लग्जरी बजट टास्क के दौरान दीपिका की साइड ही खड़े दिखाई दिए.
दीपिका के सामने श्रीसंत के बदले रुख को देखते हुए जसलीन के मन में कई सवाल उठते नजर आए. जसलीन ने श्रीसंत से पूछा कि क्या आपने दीपिका को माफ कर दिया. आज के एपिसोड में सोमी श्रीसंत के ऊपर इल्जाम लगाती हैं कि इस घर में असली गेम दीपिका नहीं बल्कि श्रीसंत खेल रहे हैं और ऐसा इसलिए है क्योंकि घरवाले सभी दीपिका के खिलाफ नजर आए.
घरवालों ने श्रीसंत के इस रवैये पर सवाल उठाना शुरू किया. श्रीसंत के खिलाफ आवाज बुलंद करने वालों में सबसे आगे सुरभि राणा थीं जिन्होंने दीपक के सोपोर्ट में श्रीसंत को काफी बुरा भला कहा. उधर दीपक ने नाम पर श्रीसंत के थूकने पर दीपक काफी मायूस नजर आए क्योंकि दीपक शो की शुरूआत से ही श्रीसंत के बेहद करीब थे.
वैसे दिन की शुरुआत में झगड़ा तब शुरू हुआ जब दीपक ने घोड़ा गाड़ी का घोड़ा कैप छुपा दिया. टास्क के मुताबिक इसी घोड़ा कैप को पहनकर घरवालों को ट्रेडमील पर चलना था. दीपक के ऐसा करने के बदले में दीपिका ने स्कोरबोर्ड पर दीपिक की टीम के स्कोर्स को मिटाने की कोशिश की. दीपिका ऐसा करने में कामयाब नहीं हो पाईं, इसके बाद श्रीसंत ने दीपक का नाम स्कोरबोर्ड से मिटाने के लिए पहले उनके नाम पर थूका फिर दीपक का नाम मिटाते नजर आए.