श्वेता तिवारी ने पति अभिनव कोहली के साथ रिश्ते में तनाव पर कही ये बात
बता दें कि अभिनव कोहली और श्वेता तिवारी की मुलाकात सीरियल 'जाने क्या बात हुई' के सेट पर हुई थी. वहीं से दोनों में प्यार हो गया और यह प्यार जल्द ही शादी में भी बदल गया.
पति अभिनव कोहली के साथ रिश्तों को लेकर आ रही खबरों पर श्वेता तिवारी पहली बार खुद सामने आई हैं. श्वेता ने इन खबरों पर बयान देते हुए इन्हें अफवाह बताया है और कहा है कि इनका सच से कुछ लेना-देना नहीं है.
श्वेता ने ताजा इंटरव्यू में कहा, ''इन खबरों में किसी भी तरह की कोई सच्चाई नहीं है. हम दोनों का रिश्ता बिल्कुल सही चल रहा है और उसमें किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं है.
इससे पहले अभिनव कोहली ने भी इन खबरों पर सामने आकर बयान दिया था. अभिनव ने कहा था कि ये केवल अफवाह हैं.
मशहूर टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों की वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. लेकिन पिछले कुछ दिनों से उनके चर्चा में रहने की वजह पति अभिनव कोहली से रिश्तों में तनाव को लेकर आ रही खबरें भी बनी हुई हैं.