पति-पत्नी के बीच हुई 'तकरार' पर आया श्वेता तिवारी के पति का ये बयान
बर्थडे पार्टी में श्वेता के पति की गैरमौजूदगी दोनों के बीच के रिलेशनशिप पर सवाल उठाने लगी थी. ऐसे में खबरें आने लगी थीं कि श्वेता और अभिनव की बीच सब ठीक नहीं चल रहा है.
टीवी अभिनेत्री श्वेता तिवारी एक बार फिर अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में हैं. ऐसी खबरें हैं कि श्वेता और उनके पति अभिनव कोहली के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है.
अभिनव के मुताबिक, रेयांश को बार के अंदर नहीं ले जाया जा सकता था. इसलिए पार्टी में शरीक होने के लिए श्वेता बार के अंदर चली गईं और अभिनव, रेयांश को लेकर कार में ही मौजूद थे.
ऐसे में यह साफ हो जाता है कि श्वेता और उनके पति अभिनव कोहली के बीच सब कुछ ठीक है. अभिनव के इस बयान के बाद दोनों के रिश्ते पर किए जाने वाले सवाल पर अब लगाम लग गई है.
दोनों के बीच अनबन की खबरें तब आईं जब श्वेता स्टार प्लस के सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की 'नायारा' यानी शिवांगी जोशी के जन्मदिन की पार्टी पर अकेले ही पहुंची थीं.
मगर एक इंटरटेन्मेंट पोर्टल को दिए इंटरव्यू में श्वेता के प्रोड्यूसर पति अभिनव ने इस बात के ऊपर सफाई दी है. अभिनव के मुताबिक, जिस दौरान बार में बर्थडे पार्टी चल रही थी उस वक्त वह अपने बेटे रेयांश लेकर कार में ही बैठे थे.