'ये है मोहब्बतें' को मशहूर एक्ट्रेस ने कहा अलविदा, ये बताई वजह
वैसे शहनाज 5 साल से भी ज्यादा समय से 'ये है मोहब्बतें' में काम कर रही हैं. शहनाज ने अपने मजाकिया अंदाज से शो के दर्शकों को काफी एंटरटेन किया.
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि शहनाज ने अपने परिवार के साथ वक्त नहीं बीता पाने की वजह से शो को अलविदा कहा है. शहनाज पिछले 3 साल से अपने परिवार से दूर रह रही थीं.
सीरियल में 'रमन भल्ला' की मां 'तोशी भल्ला' का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस शहनाज रिजवान ने शो को अलविदा कह दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है शहनाज ने निजी कारणों से शो को अलविदा कहा है.
स्टार प्लस के टीवी सीरियल 'ये है मोहब्बतें' में इन दिनों एक के बाद एक ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. हाल ही में आदी के शो से जाने से बाद मेकर्स ने एक और किरदार को रिप्लेस करने का फैसला किया है.
शहनाज के शो को अलविदा कहने के बाद अब दिग्गज अदाकारा उषा राणा अब शो में रमन की मां का किरदार निभाएंगी. यह भी दावा किया जा रहा है कि उषा ने शो के लिए शूटिंग भी शुरू कर दी है.