शिल्पा शिंदे बिग बॉस में जीते गए 44 लाख रुपये से करेंगी ये काम
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 जीतने के बाद से ही शिल्पा शिंदे लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. शिल्पा शिंदे के 'बिग बॉस' जीतने के बाद उनके फैंस के जेहन में ये सवाल था कि वह इनाम में मिले 44 लाख रुपये का क्या करेंगी. शिल्पा शिंदे ने इनामी राशि से ऐसा काम करने का सोचा है जिसे जानकर उनके फैंस उन पर गर्व करने लगेंगे.
बिग बॉस में विजेता बनने वाले कंटेस्टेंट्स को शो जीतने पर 50 लाख रुपये इनाम में दिए जाते हैं. लेकिन विकास गुप्ता के एक टास्क में 6 लाख रुपये जीतने की वजह से शिल्पा शिंदे को 44 लाख रुपये मिले थे. अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए शिल्पा शिंदे ने बताया है कि वह इन 44 लाख रुपये का क्या करने वाली हैं.
वैसे इन दिनों शिल्पा शिंदे सुनील ग्रोवर के साथ शो में भी नज़र आ रही हैं. उनके इस शो का खासा पसंद किया जा रहा है.
बिग बॉस के घर में भी रहते हुए शिल्पा शिंदे को लोगों ने उनके अच्छे कामों की वजह से बेहद पसंद किया था. बिग बॉस के घर में रहते हुए शिल्पा शिंदे अकेले ही सभी कंटेस्टेंट्स के लिए खाना बनाया करती थीं.
शिल्पा शिंदे ने कहा है, ''मैंने शो में जाने से पहले ही सोच लिया था कि अगर मैं ये जीतने में कामयाब रही तो मिलने वाली इनामी राशि से अपने पापा के सपने को पूरा करूंगी. उसी सपने को पूरा करने के लिए मैं उन माता-पिता के लिए रहने की जगह बनवाना चाहती हूं जिनकी घर में देखभाल नहीं होती है. वो लोग क्रेच में आकर रह सकते हैं और अपनी उम्र के लोगों के साथ वक्त गुजार सकते हैं.''
हाल ही में शिल्पा शिंदे ने हिना खान से अपनी दुश्मनी खत्म करने का फैसला भी किया था. इतना ही नहीं शिल्पा ने तो यहां तक कह दिया था कि हिना खान उन्हें बेहद पसंद हैं.