ईद के बाद छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं शर्लिन चोपड़ा?
हैदराबाद से ताल्लुक रखने वाली शर्लिन का असली नाम मोना चोपड़ा है, बोल्ड तस्वीरों के कारण इंस्टाग्राम पर शर्लिन चोपड़ा को 5 लाख 25,000 हजार लोग फॉलो करते हैं.
शर्लिन चोपड़ा इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपने चाहने वालों के बीच अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती हैं.
बता दें कि शर्लिन चोपड़ा को 'बिग बॉस' से फेम मिला है. शर्लिन बिग बॉस 3 का हिस्सा थीं.
बॉलीवुड फिल्मों के अलावा शर्लिन एमटीवी के मशहूर शो Splitsvilla का भी हिस्सा रह चुकी हैं.
बता दें कि हाल ही में शर्लिन ने अपने लिए अपनी ड्रीम कार को खरीदा है. अपनी इस खरीदारी पर बोलते हुए उन्होंने कहा, ‘’इसे खरीदने के बाद ऐसा लग रहा है कि मेरा सपना पूरा हो गया है. मैंने इसे बिना किसी के सपोर्ट के खरीदा है.’’
अपने शो के बारे में बात करते हुए शर्लिन ने बताया कि उनके फैंस उन्हें ईद के बाद टीवी स्क्रीन पर देख पाएंगे.
इंस्टाग्राम पर अपनी बोल्ड अदाओं से खबरों में रहने वाली शर्लिन चोपड़ा टीवी पर कमबैक करने के लिए तैयार हैं.
शर्लिन चोपड़ा के फैंस के लिए खुशखबरी है. जी हां! शर्लिन चोपड़ा के फैंस जो उन्हें छोटे पर्दे पर मिस कर रहे हैं उनके लिए एक अच्छी खबर है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक ऐसा बताया गया है कि एक्ट्रेस जल्द ही रियलिटी शो का हिस्सा बनने वाली हैं. इसके अलावा वह एक और प्रोजेक्ट के लिए भी काम करने के लिए खुद को तैयार कर रही हैं.