Bigg Boss 13: आधी रात छुपते-छुपाते सिद्धार्थ शुक्ला के बिस्तर में किस करने पहुंचीं शहनाज गिल, बुरी तरह डर गए सिद्धार्थ
बिग बॉस के घर में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज दोस्ती और नजदीकियों से तो सभी वाकिफ हैं. हालंकि शो में आए कुछ ट्विस्ट्स के कारण इस दोस्ती में दरार आ गई थी. सिद्धार्थ से दूर होने के बाद शहनाज घर में अकेली पड़ गई थीं और काफी परेशान भी थीं. इसके लिए शहनाज रात को जब सब सो रहे थे तो सिद्धार्थ के बिस्तर में गई जिससे पहले तो सिद्धार्थ डर गए. (Photo Credit: Instagram video Grab)
सिद्धार्थ ने शहनाज से पूछा कि वो ठीक तो हैं. शहनाज ने हां में जवाब दिया और सिद्धार्थ से पूछा वो कैसे हैं? इसके बाद शहनाज बेहद खास अंदाज में सिद्धार्थ के चेहरे को प्यार से अपने हाथों में थाम लिया. (Photo Credit: Instagram video Grab)
अपने बिस्तर में शहनाज को अपनी शरीर पर हाथ रखे देख सिद्धार्थ चौंक गए. इसके बाद सिद्धार्थ ने शहनाज से पूछा कि वो आधी रात उनके बिस्तर में क्या कर रही हैं. (Photo Credit: Instagram video Grab)
जैसे ही सिद्धार्थ को अहसास हुआ की कोई उनके बिस्तर में हैं. आपके बता दें कि इससे पहले भी सिद्धार्थ और शहनाज बिस्तर शेयर करते दिखाई दे चुके हैं. (Photo Credit: Instagram video Grab)
सिद्धार्थ खर्राटे ले रहे थे. दरअसल, बुखार के कारण सिद्धार्थ की तबीयत जरा ठीक नहीं थी. (Photo Credit: Instagram video Grab)
पंजाब की कैटरीना इसके बाद सिद्धार्थ के बिस्तर में जाकर बैठ गईं. इस समय सिद्धार्थ अपने बिस्तर में रजाई में सो रहे थे. (Photo Credit: Instagram video Grab)
इसके लिए शहनाज रात को अपने घुटने पर चलती हुई सिद्धार्थ के बिस्तर में गई. ये देखकर आरती सिंह और शेफाली जरीवाला काफी जोर से शहनाज पर हंसी. (Photo Credit: Instagram video Grab)
दरअसल शहनाज ने फैसला किया कि वो सिद्धार्थ को किस करके मनानएंगी और अपनी दोस्ती को पहले जैसा कर लेंगी. (Photo Credit: Instagram video Grab)