जसलीन मथारू ने ब्लैक बिकिनी में ढहाया कहर, पूल में कर रही हैं मस्ती
देखें जसलीवन की तस्वीर (तस्वीर- Instagram/jasleenmatharu)
सोशल मीडिया पर जसलीन के चाहने वालों का तादाद लाखों में है. (तस्वीर- Instagram/jasleenmatharu)
जसलीन के शरीर पर 13 टैटू हैं और हर टैटू का अलग महत्व है. (तस्वीर- Instagram/jasleenmatharu)
उन्होंने 'लव डे लव डे' सॉन्ग से इंडस्ट्री में डेब्यू किया है. जसलीन ने एक इंटरव्यू में कहा, उनका और भजन सम्राट के बीच रिश्ता काफी पुराना है. हम लोग तीन साल से रिलेशनशिप में है. लेकिन बिग-बॉस के घर में हमारे प्यार को देखकर परिवारजन और दोस्त चौक सकते हैं. उन्होंने ये भी बताया कि अपने-अपने बिजी शेड्यूल की वजह से कभी दोनों का बाहर मिलना नहीं हुआ. (तस्वीर- Instagram/jasleenmatharu)
उन्हें क्लासिकल और वेस्टर्न म्यूजिक की अच्छी समझ है. साथ ही जसलीन के पिता केसर माथरू एक एक्टर, स्क्रिप्ट राइटर और निर्देशक हैं. (तस्वीर- Instagram/jasleenmatharu)
जसलीन का जन्म मुंबई में हुआ और वो पेशे से एक सिंगर और एक्टर हैं. (तस्वीर- Instagram/jasleenmatharu)
जसलीन को सालसा, भरतनाट्यम, हिप-हॉप और बेली डांस भी बहुत अच्छे से आता है. (तस्वीर- Instagram/jasleenmatharu)
जसलीन बेहद हॉट हैं और वो अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. इस बार जसलीन ब्लैक बिकिनी में पूल में मस्ती करती हुई नजर आईं. (तस्वीर- Instagram/jasleenmatharu)
'बिग बॉस सीज़न 12' में अनूप जलोटा के साथ हिस्सा लेने के बाद से ही जसलीन मथारू लगातार सुर्खियों में बनी रहती हैं. 28 साल की जसलीन ने 65 साल के अनूप जलोटा को अपना ब्वॉयफ्रेंड बताकर बिग बॉस के घर में हिस्सा लिया था, जिसे सुनने के बाद सभी हैरान हो गए थे. हालांकि बाद में दोनों ने स्वीकार किया था ये सब सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट था. (तस्वीर- Instagram/jasleenmatharu)