शरद मलहोत्रा ने गर्लफ्रेंड संग लिए सात फेरे, तस्वीरों में देखें मेहंदी से लेकर शादी तक की सभी रस्में
(तस्वीर- सोशल मीडिया)
(तस्वीर- सोशल मीडिया)
शरद मल्होत्रा और रिप्सी भाटिया ने सिख रीति-रिवाजों के अनुसार मुंबई के एक क्लब में शादी की. शादी में केवल करीबी दोस्त और परिवार वाले ही शामिल हुए. (तस्वीर- सोशल मीडिया)
(तस्वीर- सोशल मीडिया)
शनिवार को शरद मल्होत्रा ने रिप्सी संग सात फेरे लिए इससे पहले शुक्रवार को दोनों की मेंहदी और संगीत सेरेमनी हुई. इन दोनों ही फंक्शन्स को भी काफी निजी रखा गया था. (तस्वीर- सोशल मीडिया)
छोटे पर्दे के सुपरस्टार शरद मल्होत्रा गर्लफ्रेंड रिप्सी भाटिया संग शादी के बंधन में बंध गए हैं. दोनों की शादी की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही हैं. इन दोनों के फैंस इन्हें बधाई देते थक नहीं रहे हैं. हालांकि शदर ने अभी तक ऑफिशियली किसी भी प्लेटफॉर्म पर अपनी शादी से जुड़ी हुई कोई जानकारी साझा नहीं की है. (तस्वीर- सोशल मीडिया)
शरद मलहोत्रा 'कभी तो नजर मिलाओ', 'बनु मैं तेरी दुल्हन', 'डॉली और उसका मैजिक बैग', 'भारत का वीर पुत्र- महाराणा प्रताप' में नजर आ चुके हैं. (तस्वीर- सोशल मीडिया)
शरद का जन्म मुंबई में नौ जनवरी 1983 को हुआ था. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत कभी तो नजर मिलाओ के की थी. (तस्वीर- सोशल मीडिया)
शरद की शादी में टीवी इंडस्ट्री से शशांक व्यास, जैन इमाम, हर्षद चोपड़ा और रश्मि देसाई सहित कई सितारे नजर आए. (तस्वीर- सोशल मीडिया)
प्रोफेशलन लाइफ में 'बनु मैं तेरी दुल्हन' के अभिनेता अपनी पूर्व प्रेमिका दिव्यांका के साथ इस सीरियल में रोमांस किया था. दोनों को इस सीरियल में काम करने के दौरान प्यार हुआ. (तस्वीर- सोशल मीडिया)
शरद ने 'भारत का वीर पुत्रा - महाराणा प्रताप' में 'महाराणा प्रताप' की भूमिका निभाई थी. इस शो के बाद उन्होंने एकता कपूर के शो 'कसम तेरे प्यार की' में कृतिका सेंगर के साथ भी देखा गया था. (तस्वीर- सोशल मीडिया)
(तस्वीर- सोशल मीडिया)