PHOTOS: एक दूजे के हुए दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम, देखें निकाह की तस्वीरें
निकाह के बाद की ये तस्वीरें एबीपी न्यूज़ आपको दिखा रहा है सबसे पहले
शादी के बाद कुछ इस तरह दोनों को उनके घरवालों ने बधाई दी.
टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने आज एक निजी समारोह में ब्वॉयफेंड शोएब इब्राहिम संग निकाह कर लिया. कई सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे ये दोनों सितारे आज जन्मों-जन्मों के लिए एक दूजे के हो गए.
(Photo: Instagram)
(Photo: Instagram)
(Photo: Instagram)
(Photo: Instagram)
फैंस को उनका ये ब्राइडल लुक काफी पसंद आ रहा है. (Photo: Instagram)
दुल्हन की लिबास में दीपिका कक्कड़ इतनी खूबसूरत लग रही थीं कि उनकी ये तस्वीरें वायरल हो गई हैं. (Photo: Instagram)
(Photo: Instagram)
(Photo: Instagram)
आगे देखिए इनकी शादी की कुछ और भी तस्वीरें (Photo: Instagram)
वहीं शोएब इस मौके पर हल्के पिंक कलर की शेरवानी में भी गज़ब ढ़ा रहे थे.
निकाह से पहले शोएब घोड़ी पर सवार होकर अपनी दुल्निया के पास पहुंचे. (Photo: Instagram)
अपनी ज़िंदगी के इस खास मौके पर दीपिका ने पिंक सरारा पहना जिस पर गोल्ड और सिल्वर इंब्रॉयडरी है. (Photo: Instagram)
(Photo: Instagram)
माथे पर टीका के साथ पासा और गले में रानी हार, कुंदन के इन जेवरों ने दीपिका की खूबसूरती को और भी बढ़ा दिया. (Photo: Instagram)
(Photo: Instagram)