'ससुराल सिमर का' की 'खुशी' यूरोप में कर रही हैं हॉलिडे एंजॉय, देखें तस्वीरें
ABP News Bureau | 27 Apr 2017 10:10 AM (IST)
1
टीवी सीरियल 'ससुराल सिमर का' में खुशी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस ज्योत्सना चंदोला इन दिनों अपने पति के साथ हॉलिडे मना रही हैं. यूरोप में हॉलिडे एंजॉय करने पहुंची एक्ट्रेस ने अपने वेकेशन की तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
2
ज्योत्सना ने अपने इस हॉलिडे की बेहद ही खास तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
3
(All Pictures: Instagram)
4
(All Pictures: Instagram)
5
(All Pictures: Instagram)
6
आपको बता दें कि ज्योत्सना और उनकी पति अपनी शादी के 2 साल पूरे होने के मौके पर हॉलिडे एंजॉय करने पहुंची है.
7
(All Pictures: Instagram)
8
अपने यूरोप टूर के दौरान ज्योतसना गेट वे भी देखने पहुंची.