'द कपिल शर्मा शो' के 100 एपिसोड पूरे होने पर जश्न, सुनील ग्रोवर की गैरमौजूगी में फींकी रही महफिल
एबीपी न्यूज़ | 22 Apr 2017 01:49 PM (IST)
1
इस मौके पर कीकू शारदा और सुमोना चक्रवर्ती भी मौजूद थे.
2
कपिल शर्मा ने अपने शो के 100 एपिसोड पूरे होने के स्पेशल मौके पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम को इनवाइट किया था. इस तस्वीर में वेद कृष्णमुर्ति और कपिल शर्मा एक साथ दिखाई दे रही हैं. कृष्णमुर्ति ने यह तस्वीर अपने ट्विटर पर भी शेयर की.
3
(तस्वीर: सोशल मीडिया)
4
कपिल शर्मा ने अपने शो के 100 एपिसोड पूरे होने के स्पेशल मौके पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम को इनवाइट किया था.
5
इस खास मौके पर कपिल शर्मा ने टीम के साथ जश्न मनाया, लेकिन सुनील ग्रोवर की गैरमौजूदगी में महफिल फींकी रही.
6
सुनील ग्रोवर के साथ विवाद के बाद से ही यह शो लगातार सुर्खियों में बना हुआ है और शो की टीआरपी ने भी निराश किया. लेकिन इसी बीच 'द कपिल शर्मा शो' के फैंस के लिए अच्छी खबर है कि शो ने 100 एपिसोड पूरे कर लिए.