सलमान खान '10 का दम 3' के जरिए छोटे पर्दे पर करेंगे वापसी, इस दिन खत्म होगा फैंस का इंतजार
एक बार फिर सुपरस्टार सलमान खान को छोटे पर्दे पर देखने का इंतजार कर रहे फैंस के लिए खुशखबरी है. हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि सलमान खान 'बिग बॉस 11' के बाद '10 का दम' सीजन 3 में अपना जलवा दिखाने वाले हैं.
बता दें कि '10 का दम' एक गेम शो है. इस शो में हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट्स के पास 10 करोड़ रुपये तक जीतने का मौका मिल सकता है. यह शो पहली बार साल 2008 में टेलीकास्ट हुआ था. इस शो के जरिए ही सलमान खान ने टीवी पर अपना डेब्यू किया था.
मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा है कि सलमान खान के शो का पहला एपिसोड 9 मई को टेलीकास्ट हो सकता है. शो के लिए एक स्पेशल ऐप भी लॉन्च किए जाने की बात भी सामने आ रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 9 फरवरी को सलमान खान '10 का दम 3' का प्रोमो शूट करने वाले हैं. इसके साथ ही शो के लिए ऑडिशन शुरू होने की घोषणा भी जल्द ही कर दी जाएगी.
मीडिया रिपोर्ट्स में पहले दावा किया जा रहा था कि सलमान खान का '10 का दम' सीजन 3 जून की तीसरे हफ्ते में शुरू होगा. लेकिन अब खबरें हैं कि मेकर्स सलमान खान के शो को जून से पहले ही ऑनएयर करना चाहते हैं.