BB10: जब जेसन और मोनालिसा ने अपनी परफॉर्मेंस से लगा दी घर के अंदर 'आग'
इसके अलावा रणवीर और वानी 'बिग बॉस' के घर के अंदर भी गए थे, जहां दोनों ने शो के कंटेस्टेंट्स से भी मुलाकात की. इसके बाद उस वक्त जेसन शाह और मोनालिसा ने अपने अंदाज से शो के टेम्परेचर और बढ़ा दिया. जहां जेसन ने वानी कपूर के सामने 'आज फिर तुम पे प्यार आया है' गाने पर पोल डांस किया वो वहीं मोनालिसा जेसन को 'रिझाने' के लिए अपनी परफॉर्मेंस दी.
आगे की स्लाइड्स में देखें जेसन और मोनालिसा के परफॉर्मेंस की झलकियों को...
बॉलीवुड एक्टर रनवीर सिंह जहां भी जाते हैं अपनी एनर्जी से उस जगह को पूरी तहर से 'धमाकेदार' बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते. पिछले हफ्ते 'बिग बॉस' के घर 'विकेंड का वार सलमान खान साथ' में पहुंचे रनवीर सिंह ने जमकर धमाल मचाया. उनके साथ उनकी आने वाली फिल्म 'बेफिक्रे' की हिरोइन वानी कपूर भी वहां मौजूद थीं. रनवीर सिंह और वानी कपूर बिग बॉस के घर अपनी आने वाली फिल्म 'बेफिक्रे' के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे.
रनवीर सिंह ने जेसन को टास्ट दिया था कि वो पोल डांस कर के वानी को 'रिझाएंगे.
जेसन का ये परफॉर्मेंस वानी को बहुत पसंद आया.
देखें मोनालिसा के परफॉर्मेंस की झलकियां
जेसन की परफॉर्मेंस से खुश हो कर वानी ने उन्हें गले से लगा लिया.
तो वहीं मोनालिसा को भी ऐसा ही टास्क दिया गया कि वो भी अपनी अदाओं से जेसन को 'रिझाने' की कोशिश करेंगी.