'द कपिल शर्मा शो' के स्पेशल विलेन एपिसोड का हिस्सा बने दिग्गज कलाकार प्रेम चोपड़ा, राजा मुराद और रंजीत
आपको बता दें की करीब एक महीना पहले सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा का फ्लाइट के दौरान झगड़ा हो गया था. उस झगड़े के बाद से ही सुनील ग्रोवर 'द कपिल शर्मा शो' का हिस्सा नहीं बने हैं.
हाल ही में कपिल शर्मा ने अपने शो के 100 एपिसोड पूरे किए हैं, लेकिन इस शो का हिस्सा रहे सुनील, चंदन और अली के बिना 100 वें एपिसोड का जश्न फीका रहा.
कपिल शर्मा और उनके साथी इन दिग्गजों कलाकारों के साथ मजा लेते हुए नज़र आ रहे हैं.
सुनील ग्रोवर के द कपिल शर्मा शो से जाने के बाद इस शो की टीआरपी में खासी गिरावट देखने को मिली है. ऐसी खबरें हैं कि जल्द ही सोनी टीवी कपिल शर्मा के शो को बंद कर सकता है.
विलेन के किरदारों के लिए मशहुर रहे बीते जमाने के दिग्गज कलाकार प्रेम चोपड़ा, राजा मुराद और रंजीत 'द कपिल शर्मा शो' के सेट पर पहुंचे. ये तीनों दिग्गज अभिनेता द कपिल शर्मा शो के स्पेशल विलेन एपिसोड का हिस्सा बनने आए थे.
आपको बता दें कि द कपिल शर्मा शो का यह स्पेशल एपिसोड इस हफ्ते टीवी पर टेलीकास्ट होगा.