Bigg Boss 13: पारस छाबड़ा ने गर्लफ्रेंड पर लगाए थे आरोप, अब आकांक्षा पुरी बोलीं- स्मार्ट तरीके से खेल रहा है
'बिग बॉस 13' के संस्कारी प्लेबॉय पारस छाबड़ा इन दिनों घर में शहनाज के साथ अपने रिलेशन को लेकर खूब लाइमलाइट बटोर रहे हैं. दूसरी ओर कंटेस्टेंट माहिरा शर्मा के साथ भी पारस की दोस्ती की खूब चर्चा है. पारस अब तक माहिरा को दो नॉमिनेशन टास्क में सेव कर चुके हैं. वहीं हाल ही में उन्होंने अपनी रीयल लाइफ गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी के बारे में ऐसी-ऐसी बातें कही जिसके बाद सभी काफी हैरान रह गए.
रिलेशन को लेकर पारस और आकांक्षा दोनों की ही राय काफी अलग है. जहां पारस के अनुसार रिलेशन ठीक नहीं है तो वहीं आकांक्षा ने मीडिया से बातचीत के दौरान साफ कहा है कि उनका और पारस का रिश्ता काफी खूबसूरत है. वहीं पारस की बातें कुछ और ही इशारा कर रही हैं. खैर रीयल लाइफ में कौन किसके साथ रिलेशन में है इसका खुलासा तो खुद पारस ही घर से बाहर आने के बाद करेंगे. (तस्वीरें- इंस्टाग्राम और बिग बॉस ग्रैब)
पारस ने शो में खुद कहा है कि उनके और आकांक्षा के बीच प्यार है लेकिन ये रिश्ता नहीं चल सकता क्योंकि वो दोनों एक दूसरे से बिलकुल ओपोजिट हैं. जब वो आकांक्षा से ये कहते हैं कि हम दोनों साथ नहीं रह सकते तो वो रोने लगती हैं. उन्होंने आगे कहा कि वो उसे हर्ट नहीं करना चाहते हैं. पारस ने कहा कि वो बार-बार मेरे घर में आकर बैठ जाती है. हालांकि आकांक्षा इसे पारस का गेम प्लान बता रही हैं.
इसके साथ ही आकांक्षा ने अपने नाम के टैटू के बारे में बात करते हुए कहा, उसने बहुत स्मार्ट तरीके से अपने रेड BFF बैंड की मदद से टैटू छिपाया हुआ है. पारस ने इसी साल 12 फरवरी को टैटू बनवाया था. हमारे रिलेशनशिप की दूसरी एनिवर्सरी पर पारस ने मुझे ये गिफ्ट दिया था.
आपको बता दें कि पारस और शहनाज बिग बॉस में साफ कर चुके हैं वो एक दूसरे को काफी पसंद करते हैं. इतना ही नहीं पारस ने तो घर के अंदर यह तक कह दिया कि उनकी गर्लफ्रेंड के साथ उनका रिलेशन अच्छा नहीं चल रहा है.
इतना ही नहीं पारस ने अपने प्यार का इजहार करते हुए आकांक्षा के लिए अपनी कलाई पर उनके नाम का टैटू भी बनवाया हुआ है. आकांक्षा ने हाल ही में पारस के बारे में मीडिया से बात करते हुए कहा, मुझे नहीं पता कि वो हमारे रिलेशनशिप के बारे में जानकर बात नहीं कर रहे हैं या फिर अनजाने में. उसे गेम खेलने दो और एंजॉय करो.
अब ऐसे में पारस की गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी ने सामने आकर अपना रिएक्शन दिया है. पारस और आकांक्षा काफी वक्त से एक दूसरे के साथ रिलेशन में हैं और सोशल मीडिया के जरिए अक्सर ही दोनों एक दूसरे के साथ अपनी रोमांटिक और खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.