'मोनालिसा को मुझ से कोई अलग नहीं कर सकता'
मनु और मोनालिसा की नजदीकियों से उठ रही अफवाहों को खारिज करते हुए विक्रांत कहते हैं कि मोनालिसा को मुझ से कोई अलग नहीं कर सकता.
कलर्स टीवी के रियलिटी शो 'बिग बॉस' में इन दिनों कंटेस्टेंट्स का अपने करीबियों से मिलने का दौर चल रहा है. बिग बॉस का 67वां दिन भी कंटेस्टेंट्स का अपने करीबियों से मिलने जुलने के नाम रहा. कंटेस्टेंट्स का अपने करीबियों से मिलना बिग बॉस के टास्क का हिस्सा है.
विक्रांत, मोनालिसा की नजदीकियों और मनु की तरफ से की गई मोनालिसा की कथित बदनामी का बारे में उन्हें बताते हैं. मोनालिसा से ऐसा कहते हुए विक्रांत अपनी नाराजगी भी जाहिर करते हैं.
विक्रांत के ऐसा कहने पर लोपा उन्हें बताती हैं कि उन्होंने मोनालिसा को आपके लिए रोते हुए कई बार देखा है.
मोनालिसा और मनु की नजदीकियों की वजह से विक्रांत थोड़े परेशान जरूर थे. मगर बिग बॉस के घर के अंदर आकर उन्होंने मोनालिसा और अपने रिश्ते की बात सबसे जाहिर कर दी.
मोनालिसा से मिल कर विक्रांत भी काफी भावुक हुए. विक्रांत ने मोनालिसा से जाहिर किया कि उनकी तरफ से सब कुछ ठीक है.
मोनालिसा से मिलने उनके ब्वॉफ्रेंड विक्रांत सिंह राजपूत बिग बॉस के घर पहुंचे थे. जिन्हें देख कर मोनालिसा काफी भावुक हो गईं और उन्हें देखते ही गले से लगाने के लिए दौड़ीं.