BB10: ...जब मनु पंजाबी से मुखातिब हुए मोनालिसा के ब्वॉयफ्रेंड
विक्रांत सिंह राजपूत और मोनालिसा पिछले आठ साल से रिलेशनशिप में है. बिग बॉस के घर गए विक्रांत सिंह, मनु से अपनी और भी तल्खियां जाहिर करते हुए नजर आए.
इस पर विक्रांत ने मनु से कहा कि मैं आप से नाराज हूं और ये साफ जाहिर करना चाहता हूं कि मैं 'गंदा इंसान' नहीं हूं. मनु की बातों से नाराजगी जाहिर करते हुए विक्रांत ने कहा, ''आठ साल के रिलेशनशिप में कुछ नहीं हुआ और यहां 60 दिन की नजदीकियों ने वाट लगा दी है.''
मनु की तरफ से दी जाने वाली आगे की सफाई पर विक्रांत ने कहा कि वो एक एक्टर हैं और उन आपसी रिश्तों को अच्छे से समझते हैं.
इस मुलाकात के दौरान विक्रांत मनु पंजाबी से भी मुखाबित हुए. एक वक्त मनु ने मोनालिसा से कहा था कि विक्रांत 'गंदे इंसान' हैं.
मोनालिसा उन्हें देख कर काफी खुशी और अचंभे से भर गईं. मोनालिसा बेकाबू होती हुई विक्रांत की तरफ दौड़ी आईं और उन्हें गले से लगा लिया. विक्रांत भी मोनालिसा को देख कर काफी खुश हुए और बताया कि रिश्ते में कोई कड़वाहट नहीं है और उनकी तरफ से सब कुछ ठीक ठीक है.
कलर्स टीवी के रियलिटी शो 'बिग बॉस 10' का 67वां दिन कंटेस्टेंट्स के लिए काफी भावुक रहा, क्योंकि इस दिन उन्हें अपने-अपने करीबियों से मिलने का मौका मिला. इस खास मौके पर मोनालिसा के ब्वॉयफ्रेंड विक्रांत सिंह राजपूत बिग बॉस के घर पहुंचे.