Zee5 पर रिलीज हुआ Jamai 2.0, स्क्रीनिंग पर दिखा निया शर्मा का HOT अवतार, देखें तस्वीरें
आज इसे ज़ी5 ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर पर देख सकते हैं.
Zee TV के पॉपुलर सीरीयल 'जमाई राजा' का दूसरा सीजन Jamai 2.0 आ चुका है. अब इस सीरिज के टर्न और ट्विस्ट के लिए आपको कई दिनों तक इंतजार करने की जरूरत नहीं क्योंकि इसे वेब सीरिज के फॉर्मेट में रिलीज किया गया है. इसकी Zee5 पर स्ट्रीमिंग हो रही है. कल मुंबई में Jamai 2.0 की स्क्रीनिंग रखी गई जिसमें पूरी स्टार कास्ट नज़र आई. देखें तस्वीरें
इस स्क्रीनिंग में रवि दुबे, निया शर्मा के साथ अचिंत कौर भी थीं जो जो पिछली बार शो का हिस्सा थीं. इनके अलावा इस शो में सुधांशु पांडे, वरुण जैन, और संजय स्वराज भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं. (Photos: Manav Mangalani)
(Photos: Manav Mangalani)
निया शर्मा वैसे तो हमेशा ही अपनी बोल्डनेस को लेकर सुर्खियों में रहती हैं लेकिन यहां उनके इस खूबसूरत अंदाज का हर कोई कायल हो गया.
इस स्क्रीनिंग के दौरान सबकी निगाहें सीरिज की लीडिंग लेडी निया शर्मा पर रहीं जो रेड ड्रेस में काफी हॉट नज़र आ रही थीं.
जमाई राजा' का प्रसारण जी टीवी पर लगभग तीन साल तक हुआ,
इस दौरान सीरियल के दोनों लीड एक्टर्स एक दूसरे के साथ पोज देते नज़र आए.
इस दौरान सीरियल के दोनों लीड एक्टर्स एक दूसरे के साथ पोज देते नज़र आए.
इस वेब सीरिज में निया और रवि के साथ बहुत सारे ऐसे बोल्ड सीन्स हैं जिनकी काफी चर्चा हो रही है.