'बिग बॉस' फेम नेहा पेंडसे जल्द करने जा रही हैं शादी, पूजा की खास तस्वीरें आई सामने
एक्ट्रेस और बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट नेहा पेंडसे बहुत जल्द शार्दुल सिंह ब्यास शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. हाल ही में उनकी ग्रहमुख पूजा की तस्वीरें सामने आई हैं. इस तस्वीरों में पूजा अपने परिवार के साथ बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं. आगे कि स्लाइड्स में देखिए उनकी तस्वीरें.
नेहा ने अपनी शादी के बारे में बात करते हुए बताया कि वो अपने सपनों के राज कुमार के साथ शादी करने जा रही हैं और एक नए व खूबसूरत परिवार का सदस्य बनने जा रही है.
नेहा का कहना है कि वो बहुत अच्छे लोग हैं और उनके साथ एक नई जिंदगी की शुरुआत करने का नेहा को बेसब्री से इंतजार है.
शादी की रस्मों के बारे में बात करते हुए नेहा ने कहा ये मेरी जिंदगी का सबसे खूबसूरत अहसास है. मेरी जिंदगी में शामिल सभी लोगों को बहुत शुक्रिया, जिन्होंने इस मौके को इतना खास बनाया. उन्होंने सितंबर में भी एक इंटरव्यू के दौरान अपनी शादी के बारे में बताया था. उन्होंने कहा था, ''हम 2020 की शुरुआत में मराठी रीति-रिवाज से शादी करेंगे''.
नेहा पेंडसे बिग बॉस सीजन 12 में नजर आईं थी. इस सीजन में नेहा के साथ दीपिका कक्कड़, श्रीशांत, करणवीर बोहरा, जसलीन कॉर और अनूप जलोटा नजर आए थे.
नेहा पेंडसे मराठी और हिंदी जैसी कई भिन्न भाषाओं की फिल्मों में काम कर चुकी हैं। 'बिग बॉस' और 'मे आई कम इन मैडम' जैसे शोज के चलते वह टेलीविजन की दुनिया में भी बेहद मशहूर हैं.