TRP: टॉप 5 में 'इंडियन आइडल' की धमाकेदार एंट्री, 'नागिन 3' की बादशाहत कायम
सोनी टीवी के रिएलिटी शो 'इंडियन आइडल' ने टॉप 3 में धमाकेदार एंट्री की है. यह शो 7606 इंप्रेशन के साथ तीसरे नंबर पर है.
इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में बाकी सीरियल को पछाड़ते हुए कलर्स टीवी के मशहूर सीरियल 'नागिन' के सीजन तीन ने लगातार अपनी बादशाहत कायम रखी है. इस हफ्ते टीआरपी रेंटिंग में 8110 इंप्रेशन मिले हैं.
इस हफ्ते टीआरपी लिस्ट में जी टीवी का सीरियल 'कुण्डली भाग्य' 8013 इंप्रेशन के साथ नंबर 2 पर बना रहा.
जी टीवी के मशहूर शो 'कुमकुम भाग्य' भी तीसरे नंबर से गिरकर चौथे नंबर पर आ गया है. इस सीरियल को 7586 इंप्रेशन मिले हैं.
अपने फेवरेट सीरियल का हाल जानने का इंतजार कर रहे फैंस के लिए बार्क इंडिया ने 48वें हफ्ते की टीआरपी रेटिंग्स जारी कर दी है. इस हफ्ते एक बार फिर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'तारक मेहता का उलटा चश्मा' के फैंस को रेटिंग्स में तगड़ा झटका लगा है. एक बार फिर ये दोनों सीरियल टॉप 5 में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाए हैं. वहीं 'नागिन 3' की बादशाहत इस बार भी जारी रही.
स्टार प्लस के शो 'कुल्फी कुमार बाजेवाला' को इस हफ्ते टीआरपी लिस्ट में एक पायदान का नुकसान हुआ है. यह सीरियल 7267 इंप्रेशन के साथ पांचवें नंबर पर आ गया है.
ये हैं बार्क इंडिया के जारी किए आंकड़े.