इस दिन देखने को मिलेगी मौनी रॉय की डेब्यू फिल्म 'गोल्ड' की पहली झलक
बता दें कि मौनी रॉय को मशहूर सीरियल 'नागिन 2' के जरिए खास पहचान मिली है. इसके अलावा मौनी सोशल मीडिया पर शेयर की जाने वाली तस्वीरें की वजह से अक्सर चर्चा में रहती हैं.
बताया जा रहा है कि यह फिल्म इस साल 15 अगस्त को रिलीज हो सकती है.
अगर बात 'गोल्ड' की करें तो यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर बेस्ड है. इस फिल्म में भारत के आजाद होने के बाद हुए 1948 के ओलंपियाड खेल की कहानी को दिखाया जाएगा.
बताया जा रहा है कि 'अक्षय कुमार' की 'गोल्ड' का टीज़र आज लॉन्च होने जा रहा है. अक्षय कुमार ने इस फिल्म को रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के एक्सेल एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर बनाया है.
पिछले काफी वक्त से दावा किया जा रहा था कि मौनी रॉय जल्द ही अक्षय कुमार की फिल्म 'गोल्ड' के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी. अब दावा किया जा रहा है कि 5 फरवरी यानी कि आज इसकी पहली झलक देखने को मिल सकती है.
मौनी रॉय को पहली बार बड़े पर्दे पर देखने का इंतजार कर रहे फैंस के लिए खुशखबरी है. मीडिया रिपोर्ट्स में मौनी रॉय के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर नई जानकारी सामने आई है.