बिग बॉस के बाद हिना खान की खुली किस्मत, मिल रहे हैं बड़े ऑफर
हालांकि हिना खान ने अभी शादी से इंकार किया और कहा है कि उनके और रॉकी के रिश्ते को अभी काफी लंबा सफर तय करना है.
बिग बॉस के घर से आने के बाद हिना खान जमकर पार्टी भी कर रही हैं और अक्सर वह सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करती हैं.
बिग बॉस से पहली हिना खान 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'खतरों के खिलाड़ी' जैसे मशहूर रिएलिटी शो का हिस्सा रह चुकी हैं.
बिग बॉस के घर में भी हिना खान ने कहा था कि वह इस शो से जाने के बाद बॉलीवुड में एंट्री करना चाहती हैं.
इसके अलावा हिना खान ने जानकारी दी कि उन्हें कुछ फिल्मों के ऑफर मिले हैं. हालांकि अभी वह इन फिल्मों की स्क्रिप्ट पढ़ रही हैं.
हिना खान ने बताया है कि इन दिनों वह आराम कर रही हैं. हिना ने अपने बिग बॉस के सफर को काफी थकाने वाला बताया है और कहा है कि वह कुछ दिन काम नहीं करना चाहती हैं.
सीजन 11 में हिना खान अपने बर्ताव के कारण सबसे ज्यादा चर्चा में थीं. हिना खान बिग बॉस 11 की अकेली ऐसी कंटेस्टेंट हैं जिन्हें शो के दौरान लोगों का प्यार भी बहुत मिला और नफरत भी. लेकिन अपने बेहतरीन खेल के जरिए वह सीजन 11 की फर्स्ट रनरअप बनने में कामयाब रहीं.
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि हिना खान के हाथ बिग बॉस खत्म होते ही बड़े ऑफर्स लगे हैं. इसके साथ ही बताया जा रहा है कि हिना खान जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू करती हुई भी नज़र आ सकती हैं.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' की पहचान इसमें शामिल होने वाले कंटेस्टेंट की किस्मत बदलने के लिए है. सीजन 11 के बाद भी बिग बॉस का हिस्सा बने कंटेस्टेंट्स की कामयाबी का सिलसिला जारी है. अर्शी खान और बंदगी कालरा के बाद हिना खान की किस्मत भी जल्द ही बदलने वाली है.
बिग बॉस के घर में हिना खान उस समय भी सबसे ज्यादा चर्चा में आ गई थी जब उन्होंने ब्वॉयफ्रेंड रॉकी के साथ अपने रिलेशनशिप को सार्वजनिक किया था. शो खत्म होने के बाद हिना खान ने इस बात पर खुशी जाहिर की थी.