मौनी रॉय एकता कपूर के नए शो से करेंगी छोटे पर्दे पर वापसी
बता दें कि जल्द ही मौनी रॉय अक्षय कुमार की फिल्म 'गोल्ड' के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू करने भी जा रही हैं.
इससे पहले फैंस को उस वक्त झटका लगा था जब मौनी रॉय को 'नागिन' के सीजन 3 का हिस्सा नहीं बनाया गया था. 'नागिन 2' के कामयाब होने में मौनी रॉय का अहम योगदान था.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मौनी रॉय केन घोष के ALT बालाजी के साथ आने वाले प्रोजेक्ट का हिस्सा बनेंगी. यह बात भी सामने आई है कि मौनी रॉय ने इस प्रोजेक्ट के लिए काम करना भी शुरू कर दिया है.
बता दें कि एकता कपूर जल्द ही अपने कुछ नए सीरियल्स ऑनएयर करने जा रही हैं. हालांकि अभी तक इन सीरियल्स के ऑनएयर होने की जानकारी तो सामने नहीं आ पाई है, पर मौनी रॉय के नए शो का हिस्सा बनने की बात सामने आई है.
अपकमिंग सीरियल 'नागिन' सीजन 3 में मौनी रॉय के नहीं होने से निराश फैंस के लिए खुशखबरी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मौनी रॉय जल्द ही एकता कपूर के नए शो से कमबैक कर सकती हैं.